News Categories: Education

19 Jan
18 Jan
08 Feb
By: USCL 0

उज्जैन के डॉ मूसलगांवकर को उप्र का सर्वोच्च सम्मान

उज्जैन। उत्तरप्रदेश सरकार ने शहर के वरिष्ठ विद्वान डॉ. केशवराव सदाशिव शास्त्री मूसलगांवकर को संस्कृत के क्षेत्र में दिए जाने वाला सर्वोच्च विश्व भारती सम्मान प्रदान किया। बुधवार को लखनऊ में हुए एक कार्यक्रम में उन्हें सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉ. मूसलगांवकर ने कहा कि हमें संस्कृत को रुचिकर बनाना होगा।

हमें पूर्वजों ने जो ज्ञान दिया है उस संपदा का आधुनिक संदर्भों के साथ जोड़कर नई पीढ़ी को देना होगा। पाश्चत्य जगत में जो अविष्कार होते हैं वह हमारे ग्रंथों पर आधारित ही होते हैं। मगर ये बात हमे बाद में पता चलती है। चूंकि हम संस्कृत से दूर होते जा रहे हैं। हमें संस्कृत के नजदीक आना होगा।

बता दें कि हाल ही में केंद्र सरकार ने डॉ. मूसलगांवकर पद्मश्री सम्मान से भी नवाजा है। उप्र सरकार ने दिसंबर में विभिन्न पुरस्कारों की घोषणा की थी। उज्जैन के डॉ. मूसलगांवकर को संस्कृत के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय साहित्यिक कार्य को देखते हुए सम्मान प्रदान किया गया है। बतौर पुरस्कार 5 लाख 1 हजार रुपए व स्मृति चि- प्रदान किए गए।

Published By: Naidunia (e-Newspaper)

Read More
04 Feb
By: USCL 0

विवि की परीक्षा फ़ीस १७४० रुपए से अब १५६६ रुपए

उज्जैन. विक्रम विश्वविद्यालय प्रशासन ने वार्षिक पद्धति के आधार पर होने वाली परीक्षा की नई फीस का निर्धारण कर दिया है। विवि की स्नातक स्तर पाठ्यक्रम की परीक्षा फीस अब १५६६ रुपए होगी। पूर्व में यह फीस १७४० रुपए थी। विद्यार्थियों के लगातार विरोध के बाद फीस को घटा दिया गया, लेकिन ज्यादा फीस कम होने की उम्मीद लगाकर बैठे विद्यार्थियों को निराशा ही हाथ लगी है। हालांकि एनएसयूआई लगातार विद्यार्थियों के लिए फीस कम करने की मांग कर रही है, लेकिन किसी भी कॉलेज व विवि छात्रसंघ की तरफ से फीस का विरोध सामने नहीं आने के बाद अब मामला शांत हो गया। नवीन फीस के अनुरूप ५ फरवरी से परीक्षा फॉर्म जमा होना शुरू हो जाएगे।

विवि में अब तक स्नातक स्तर के पाठ्यक्रमों में Vikram University

के तहत वर्ष में दो बार परीक्षा होती थी। इस परीक्षा में विद्यार्थियों प्रथम सेमेस्टर में ९०० रुपए और द्वितीय सेमेस्टर में ८४० रुपए लिए जाते थे। उच्च शिक्षा विभाग ने सेमेस्टर सिस्टम खत्म कर वार्षिक पद्धति लागू कर दी। इसके बाद अब वर्ष में एक बार परीक्षा होगी।

Published By: Patrika (e-Newspaper)

Read More