News Categories: Smart City

11 Jun
By: USCL 0

स्मार्ट स्वीमिंग पूल का कार्य तेजी पर, अगले सीजन तक हो जाएगा शुरू

उज्जैन नगर निगम भवन के पीछे नजर अली परिसर भूमि पर स्मार्ट स्वीमिंग पूल का निर्माण कार्य चल रहा हैं, 6.50 करोड़ की लागत से बन रहे इस स्वीमिंग पूल के लिए 25 बाय 50 का गढ्डा कर दिया गया हैं। साथ ही इस पर स्ट्रक्चर सिविल वर्क का कार्य भी चल रहा हैं।

जहां छोटे और बड़े दो स्वीमिंग पूल का निर्माण होगा, साथ ही में योग व स्पोर्ट्स जों भी निर्मित किया जायेगा। उम्मीद हैं कि आधुनिक सुविधा से लैस यह स्वीमिंग पूल अगले गर्मीं के सीजन तक आम जनता के लिए चालू हो जायेगा।

published by : patrika epaper

Read More
08 Jun
By: USCL 0

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने घरों का हुआ निरीक्षण, महापौर संग पहुचीं निगमायुक्त

उज्जैन महापौर मीना जोनवाल आज सुबह निगमायुक्त प्रतिभा पाल और उज्जैन स्मार्ट सिटी अधीक्षण यंत्री डॉ हंस कुमार जैन के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्मित किये गए घरों के निरीक्षण के लिए विभिन्न क्षेत्रों में दौरे पर पहुंची।

जहां उन्होंने बापू नगर, शहीद नगर, त्रिलोकेश्वर नगर और शंकर नगर, का दौरा किया। इस दौरे में आम जन से उनका हाल-चाल तो पूछा ही गया साथ ही चल रहे कार्यो की जानकारी भी ली गई।

Read More
06 Jun
By: USCL 0

स्मार्ट सिटी कार्यालय में खुल रहा है इन्क्यूबेशन सेंटर, निर्माण कार्य हुआ शुरू

उज्जैन में कोठी रोड स्थित सिंहस्थ मेला कार्यालय में अब व्यावसायिक कंपनियों को मदद के लिए इन्क्यूबेशन सेंटर खोला जायेगा।  इसी उद्देश्य से मेला कार्यालय की दूसरी मंजिल पर निर्माण कार्य भी शुरू हो गया हैं।

आपको बता दे कि इस दूसरी मंजिल पर स्मार्ट सिटी के विभागों के दफ्तरों और कंट्रोल कमांड सेंटर को भी जगह मिलेगी। आपको बता दे कि कोठी रोड पर स्थित मेला कार्यालय भवन इस समय स्मार्ट सिटी और नगर निगम का कार्य स्थल भी हैं।

published by : dainik bhaskar epaper

Read More
23 May
By: USCL 0

उज्जैन स्मार्ट सिटी के सीईओ अवधेश शर्मा ने दिया बाइक शेयरिंग का ट्रायल

मंगलवार को सिंहस्थ मेला कार्यालय में उज्जैन स्मार्ट सिटी के सीईओ अवधेश शर्मा ने बाइक शेयरिंग का ट्रायल करके दिखाया। ट्रायल में उन्होंने बताया कि बाइक शेयरिंग काफी सुरक्षित हैं। किसी स्थान पर साईकिल पार्क करने के बाद उसका ताला उज्जैयिनी ऐप की मदद से खोला जा सकेगा।

ऐप की मदद से साईकिल पर छपे बारकोड को स्कैन करना होगा। जिसके बाद लॉक के लिए मैसेज मिलेगा। मैसेज आते ही साईकिल पर लगा लॉक खुल जायेगा।

published by : dainik bhaskar epaper

Read More
18 May
By: USCL 0

सिंहस्थ मेला कार्यालय में शुरू हुआ हेल्थ एटीएम का डेमो

उज्जैन स्मार्ट सिटी लिमिटेड की एक और स्मार्ट सुविधा हेल्थ एटीएम का सिंहस्थ मेला कार्यालय में डेमो शुरू हो गया हैं। इस हेल्थ एटीएम पर 10 मिनिट में आप अपने रूटीन हेल्थ चेकअप के साथ में बल्ड प्रेशर, शुगर, हीमोग्लोबिन और कोलेस्ट्रोल की जांच करा सकते हैं।

यह हेल्थ एटीएम यात्रियों को आपात की स्थिति में मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराएगी। फिलहाल यह डेमो पर हैं, अगर स्मार्ट सिटी कम्पनी और एजेंसी का अनुबंधन हो जाता हैं तो जल्द ही यह सुविधा आम लोगो के लिए उपलब्ध कराई जायेगी।

published by : dainik bhaskar epaper

Read More
09 May
By: USCL 0

स्मार्ट सिटी शहरों की लर्निंग-शेयरिंग मीटिंग में महाकाल विकास योजना और स्मार्ट क्लास का प्रजेंटेशन

मंगलवार से शुरू हुई स्मार्ट सिटी शहरों की दो दिनी लर्निंग-शेयरिंग मीटिंग में उज्जैन शहर के दो प्रोजेक्ट महाकाल विकास योजना और स्मार्ट क्लास का प्रजेंटेशन अन्य शहरों को प्रोत्साहित करने के लिए किया गया। आपको बता दे कि स्मार्ट सिटी शहरों की लर्निंग-शेयरिंग मीटिंग में प्रदेश के सभी सात स्मार्ट सिटी शहर और देश के वे बड़े शहर शामिल हैं जिन्होंने नवाचार किया है।

उज्जैन स्मार्ट सिटी कंपनी के सीईओ अवधेश शर्मा के अनुसार जहां महाकाल विकास योजना को पसंद किया गया वहीं स्मार्ट क्लास प्रोजेक्ट को भी सराहा गया। अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के अनुसार स्मार्ट क्लास जैसे प्रोजेक्ट नई पीढ़ी के लिए काफी फायदेमंद होंगे। वहीं इस तरह के अन्य प्रोजेक्ट भी बनाए जाने की भी बात की गई।

published by : dainik bhaskar epaper

Read More
09 May
By: USCL 0

पहली स्मार्ट सिटी एपेक्स कॉन्फ्रेंस में उज्जैन स्मार्ट सिटी ने दर्ज कराई अपनी उपस्थिति

भोपाल में हुई पहली स्मार्ट सिटी एपेक्स कॉन्फ्रेंस में उज्जैन स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सीईओ अवधेश शर्मा अपनी टीम के साथ उपस्थिति हुए। जहां उन्होंने सभी को उज्जैन में चल रहे विकास कार्यो से अवगत कराया।

भोपाल में हुई इस पहली स्मार्ट सिटी एपेक्स कॉन्फ्रेंस में उज्जैन स्मार्ट सिटी लिमिटेड के स्टॉल पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पहुंचकर उज्जैन स्मार्ट सिटी की हौसला अफजाई की। ज्ञात हो की इस एपेक्स कॉन्फ्रेंस में विभिन्न स्मार्ट सिटी के गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Read More
07 May
By: USCL 0

उज्जैन में हुआ 9 विकास कार्यो का शिलान्यास, 3 माह में कार्य पूर्ण करने का आश्वासन

धार्मिक नगरी कही जाने वाली उज्जैन में बीते दिन 28 करोड़ रूपए से अधिक के 9 विकास कार्यो का शिलान्यास व भूमिपूजन किया गया। इस मौके पर नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री माया सिंह भी मौजूद थीं। उन्होंने अधिकारीयों को तय समय सीमा पर विकास कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए। वहीं निगमायुक्त विजय कुमार जे. ने निगम संबंधित कार्यों को तीन माह में पूर्ण करने का आश्वासन दिया।

इस कार्यक्रम में नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री माया सिंह और निगमायुक्त विजय कुमार जे. के साथ महापौर मीना जोनवाल,मंत्री पारस जैन, सांसद चिंतामणि मालवीय, यूडीए अध्यक्ष जगदीश अग्रवाल, विधायक डॉ मोहन यादव तथा अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

published by : epaper patrika

Read More
23 Apr
By: USCL 0

उज्जैन स्मार्ट सिटी कार्यालय हुआ अर्बन ग्रीन

उज्जैन स्मार्ट सिटी लिमिटेड का कोठी रोड स्थित कार्यालय अर्बन ग्रीन परियोजना के तहत परिवर्तित हो गया हैं। जहां कार्यालय की एक दीवार को पूरी तरह से ग्रीन वाल के रूप में परिवर्तित कर दिया गया हैं। ऐसे में अब उज्जैन स्मार्ट सिटी लिमिटेड की योजना शहर में स्थित कई ऐतिहासिक इमारतों और सरकारी भवनों को अर्बन ग्रीन बनाने की हैं। अगर ऐसा हुआ तो पूरे शहर में पुराने भवनों पर आपको हरियाली नजर आएगी, जो पर्यावरण के संतुलन को बनाए रखने में मदद करेगी।

Read More
26 Mar
By: USCL 0

इंजीनियरिंग के छात्रों ने चलाई स्मार्ट साइकिल, सफाई के लिए दिया स्मार्ट आइडिया

उज्जैन इंजीनियरिंग कॉलेज में शनिवार को उज्जैन स्मार्ट सिटी लिमिटेड की पहल बाइक शेयरिंग का इवेंट रखा गया। जहां इस इवेंट कॉलेज के छात्रों ने साइकिल की सवारी का आनंद लिया वहीं उन्होंने सार्वजनिक टॉयलेट्स गन्दा करने वालो को सबक सिखाने के लिए स्मार्ट आइडिया भी दिया। इस आइडिये पर अगर काम हुआ तो टॉयलेट गंदा करने वाला व्यक्ति जब तक बाहर नहीं निकल सकेगा जब तक की वह फ्लश नहीं चलाता।

आपको बता दे कि इस इवेंट के दौरान स्मार्ट सिटी कम्पनी के अधिकारीयों ने स्मार्ट सिटी की योजना के बारे में छात्रों को विस्तार से जानकारी दी। वहीं इस आयोजन में एक वैचारिक सत्र भी हुआ जहां विद्यार्थियों ने स्मार्ट सिटी के लिए नए नए आइडिया भी दिए।

Published By: Bhaskar (e-Newspaper)

Read More