मंगलवार को स्विट्जर्लेंड व जर्मनी के दो प्रतिनिधियों ने उज्जैन की महापौर मीना जोनवाल व उज्जैन स्मार्ट सिटी सीईओ अवधेश शर्मा से मुलाक़ात की। जहां इन विदेशी प्रतिनिधियों को स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट की जानकारी दी गई साथ ही उन्हें शहर के भौगोलिक परिदृश्य को भी समझाया गया। स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा अब विदेशी निवेशकों को शहर में निवेश करने के लिए व्यावसायिक अवसर बताये जाएंगे।
12 Sep
10 Sep स्मार्ट सिटीज की रैंकिंग में उज्जैन ने मारी छलांग, इंदौर को पीछे छोड़ा
देश में स्मार्ट सिटीज की रैंकिंग केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय द्वारा जारी कर दी गई हैं। इस रैंकिंग में उज्जैन ने बड़ी छलांग मारी हैं। जहां तीन महीने पहले जारी रैंकिंग में उज्जैन 20वें पायदान पर था, वहीं हालिया जारी रैंकिंग में उज्जैन ने स्मार्ट शहरों में 11वां स्थान हांसिल किया हैं। जहां उज्जैन ने इस रैंकिंग में इंदौर को पीछे छोड़ दिया हैं। जारी रैंकिंग में इंदौर पिछली बार की तरह 13वें स्थान पर हैं।
05 Sep डोर-टू-डोर जलकर के संग्रहण के लिए स्मार्ट वाटर टैक्स कलेक्शन वाहन की हुई शुरुआत
उज्जैन शहर के प्रत्येक वार्ड से डोर-टू-डोर जलकर संग्रहण के लिए एक स्मार्ट वाटर टैक्स कलेक्शन वाहन की शुरुआत दिनांक 5 सितम्बर 2018 को कालिदास अकादमी परिसर से की गई। अब शहर के आम नागरिक अपने जलकर का भुगतान घर बैठे डिजिटल माध्यम अर्थात डेबिट-क्रेडिट-स्मार्ट कार्ड से कर सकते हैं। इस कार्यक्रम में उज्जैन महापौर मीना जोनवाल, ऊर्जा मंत्री पारस जैन, निगमायुक्त प्रतिभा पाल और विधायक मोहन यादव के साथ में कई गणमान्य लोग मौजूद थे। आपको बता दे कि पिछले काफी दिनों से उज्जैन स्मार्ट सिटी लिमिटेड और उज्जैन नगर निगम शहर में डिजिटल भुगतान को बढावा देने के लिए प्रयासरत हैं।
04 Sep उज्जैन से नीमच और भोपाल तक जाने वाली सिटी बसों में हो रहा है डिजिटल भुगतान
नगर निगम उज्जैन के अमृत मिशन के तहत उज्जैन से नीमच और भोपाल तक जाने वाली सिटी बसों की शुरुआत की गई हैं। इन एसी बसों में टिकट का भुगतान डिजिटल माध्यम से किया जा रहा है। ऐसे में उज्जैन स्मार्ट सिटी लिमिटेड की डिजिटल भुगतान मुहिम से जुड़ी टीम ने इन बसों में दी जा रही पूरी प्रक्रिया का निरीक्षण किया। साथ ही में बस में यात्रा कर रहे यात्रियों को डिजिटल भुगतान से जुड़ी कई तरह की जानकारियां दी। आपको बता दे कि बीते काफी दिनों से उज्जैन स्मार्ट सिटी लिमिटेड शहर में डिजिटल भुगतान मुहिम चला रही हैं।
27 Aug उज्जैन स्मार्ट सिटी ने बनाया महाकाल मंदिर क्षेत्र के लिए मास्टर प्लान
उज्जैन स्मार्ट सिटी कम्पनी ने महाकाल मंदिर क्षेत्र के लिए मास्टर प्लान बना लिया हैं। इस मास्टर प्लान में रुद्रसागर से त्रिवेणी संग्राहलय तक, महाराजवाडा स्कूल भवन, मंदिर के सामने का हिस्सा लिया हैं। इस मास्टर प्लान के पहले चरण में रुद्रसागर वाले हिस्से में मल्टीलेवल पार्किंग,लाइट एंड साउंड शो, दर्शनार्थी कॉरिडोर, सिटींग एरिया,रुद्रसागर किनारे घाट,मिड वे जोन और कंट्रोल रूम का निर्माण किया जायेगा।
वहीँ इस मास्टर प्लान के दुसरे चरण में महाराजवाडा स्कूल भवन क्षेत्र को रखा गया हैं। इस मास्टर प्लान की लागत 350 करोड़ रु. आंकी गई हैं। जिसमे पहले चरण में 160 करोड़ रु. का काम कराने के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू हो गई हैं।
21 Aug वेन दे रही हैं जल कर और संपत्ति कर के डिजिटल भुगतान की सुविधा
डिजिटल भुगतान मुहीम के प्रति लोगो को जागरूक करने के लिए एक अनौखा कदम उठया जा रहा हैं। इस अनौखे कदम में HDFC बैंक द्वारा जल कर और संपत्ति कर के भुगतान के लिए वेन चलाई जा रही हैं। यह वेन शहर के विभिन्न जोन पर लोगो को जल कर और संपत्ति कर के भुगतान की सुविधा दे रही हैं।
गौरतलब हैं कि बीते काफी दिनों से उज्जैन स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से आम लोगो को डिजिटल भुगतान के प्रति जागरूक करने के लिए विभिन्न तरह के प्रयास किये जा रहे हैं।
21 Aug चेट के द्वारा पाएं डिजिटल भुगतान की जानकारी, USCL की वेबसाईट पर मिल रही है सुविधा
उज्जैन स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने अपनी डिजिटल भुगतान मुहीम के प्रति लोगो को जागरूक करने के लिए अपनी वेबसाईट ujjainsmartcity.com पर चेट की सुविधा दी हैं। इसके माध्यम से आप डिजिटल भुगतान से जुडी किसी भी समस्या की जानकारी हांसिल कर सकते हैं। चेट की सुविधा का उपयोग करने के लिए आपको अपने जीमेल आई डी और यूजर नेम से लॉग-इन करना होगा।
16 Aug स्वतंत्रता दिवस पर हुआ डिजिटल भुगतान कर्ताओं का सम्मान
उज्जैन नगर निगम कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस के अवसर महापौर मीना जोनवाल और निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने डिजिटल माध्यम से भुगतान करने वाले चुनिंदा नगरवासियों और विक्रेताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित और प्रोत्साहित किया।
इनमें स्टार ट्रेवल और राजीव इंटरप्राइजेज को उज्जैन स्मार्ट सिटी की डिजिटल भुगतान मुहीम में भागीदारी देने के लिए प्रोत्साहन पुरस्कार दिया गया। वहीं संतोष चिन्चोलिकर को संपती कर और सुमित नागर को बिल्डिंग परमिशन टैक्स का सर्वाधिक डिजिटल भुगतान करने के लिए सम्मानित किया गया।
14 Aug आवागमन की सुविधा में उज्जैन ने नंबर वन शहर पुणे को पछाड़ा
आवागमन की सुविधा में उज्जैन देश में नंबर वन शहर पुणे से भी आगे हैं। आपको बता दे कि जीवन की सुगमता के आधार पर रैंकिंग में पुणे को केंद्र सरकार की ओर से नंबर वन घोषित किया हैं। वहीं उज्जैन ने आवागमन की सुविधा में देश में छटवां स्थान हांसिल किया हैं।
06 Aug भीम एप, रुपे कार्ड और यूएसएसडी से लेनदेन पर जीएसटी में मिलेगा 20 प्रतिशत कैशबैक
उज्जैन स्मार्ट सिटी की मुहीम से जुड़े लोगो के लिए एक और अच्छी खबर हैं। दरअसल अब भीम एप, रुपे कार्ड और यूएसएसडी से लेनदेन पर जीएसटी में 20 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा।
उज्जैन स्मार्ट सिटी भी डिजिटल पेमेंट करने वाले भुगतान कर्ताओं को विभिन्न प्रकार की सुविधाएं दे रही हैं। उज्जैन स्मार्ट सिटी सभी लोगो से आग्रह भी करती हैं कि ज्यादा से ज्यादा डिजिटल भुगतान करें और इससे मिलने वाली सुविधाओं का लाभ लेवें।