News Categories: Religious and Cultural

26 Jan
By: USCL 0

महाकाल मंदिर में मिलेगा चांदी के सिक्को का प्रसाद

उज्जैन पत्रिका.  महाकाल मंदिर  में ११ सौ रुपए की कीमत के १०० टंच चांदी के सिक्कों की बिक्री शुरू हो गई है। पहली खेप में ५०० से अधिक सिक्के मंदिर समिति के पास पहुंच चुके हैं। महाकाल मंदिर समिति द्वारा राजाधिराज महाकाल के भक्तों को चंादी के सिक्कों का विक्रय किया जाता है।

पूर्व में १० ग्राम के सिक्के
पूर्व में १० ग्राम के सिक्के में ९९ प्रतिशत चांदी और १ प्रतिशत अन्य धातु रहती थी। कुछ समय पहले मंदिर समिति ने १०० टंच चांदी के सिक्के विक्रय करने का निर्णय लिया था। इसके लिए मंदिर प्रबंध समिति ने समिति का गठन किया था। समिति द्वारा सिक्कों के लिए २० किलो चांदी खरीदी व सिक्कों का निर्माण इंदौर में कराया गया। मंदिरों के काउंटर से विक्रय शुरू हो गया है।
Published By: Patrika (e-Newspaper)

Read More
19 Jan
By: USCL 0

महाकाल मंदिर के सभामंडप की दूसरी मंजिल का निर्माण टला

उज्जैन. महाकाल मंदिर परिसर में पुनर्निर्माणाधीन सभा मंडप की दूसरी मंजिल का निर्माण फिलहाल नहीं किया जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि दो मंजिला सभामंडप की योजना है, लेकिन एक ही मंजिल का निर्माण किया जा रहा है। दूसरी मंजिल का निर्माण भविष्य में आवश्यकता अनुसार किया जाएगा।

महाकाल परिसर में सभामंडप पुनर्निर्माण के नाम पर इसका विस्तार किया जा रहा है। इसमें कोटितीर्थ कुंड को छोटा कर सभामंडप को बड़ा और दो मंजिला बनाना प्रस्तावित है। दो मंजिला सभामंडप के निर्माण से मंदिर की भव्यता सभामंडप की लंबाई-चौड़ाई में बदलाव की जानकारी सामने आने से निर्माण विवादों आने के साथ अधिकारियों में भी हड़कंप मचा हुआ था। दरअसल निर्माण के पूर्व जो जानकारी दी गई थी, उस अनुसार काम नहीं होने पर निर्माण को लेकर सवाल उठने लगे थे। इसके बाद अधिकारियों ने योजना पर बदलाव पर प्रारंभिक तौर पर विचार करने के बाद सभामंडप की दूसरी मंजिल का निर्माण फिलहाल नहीं करने का निर्णय लिया है। सूत्रों के अनुसार निर्माण के संबंध में ठेकेदार से कहा गया है कि सभामंडप में ग्राउंड फ्लोर और छत तक का निर्माण किया जाए। सभामंडप की दूसरी मंजिल का निर्माण भविष्य में आवश्यकता अनुसार होगा।
Published By: Patrika (e-Newspaper)

Read More