News Detail

USCL February 8, 2018

फ्रीगंज में बनने जा रहा हैं उज्जैन का पहला शी-लाउंज

उज्जैन. कोई भी शहर तब तक स्मार्ट नहीं बन सकता जब उसमें महिलाओं के लिए मूलभूत सुविधाएं न हो। इसी जरूरत के मद्देनजर फ्रीगंज में पहला शी-लाउंज बनने जा रहा है। पूरी तरह महिलाओं के लिए आरक्षित यह ऐसा स्थान होगा, जहां सुविधाघर के साथ ही वॉश रूम, डे्रसिंग रूप, सेनेटरी नेपकीन डिस्पेंसर, नॉवेल्टी शॉप व अन्य कई सुविधाएं होंगी।

स्मार्ट सिटी अंतर्गत

स्मार्ट सिटी अंतर्गत शहर को शी-लाउंज की सौगात मिलने वाली है। इसके लिए स्मार्ट सिटी कंपनी द्वारा टैंडर जारी करने के साथ ही निर्माण एजेंसी व संचालन एजेंसी का निर्धारण कर दिया गया है। शी-लाउंज का कार्य उज्जैन की ही पटेल ब्रदर्स कंपनी को दिया गया है। वर्कऑर्डर प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब संभावना है कि जल्द ही इसका निर्माण शुरू हो जाएगा और कुछ महीनों बाद महिलाओं को यह अत्याधुनिक सुविधा मिल सकेगी।

Published By: Patrika (e-Newspaper)