News Detail

USCL July 30, 2018

एक कमरे में बैठकर नियंत्रित और संचालित होगी उज्जैन शहर की व्यवस्थाएं

उज्जैन स्मार्ट सिटी लिमिटेड का इंट्रीगेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर बनकर तैयार हो चूका हैं।  जिसमे उज्जैन शहर की यातायात व्यवस्था और यात्री परिवहन सेवा एवं जनता से जुडी शहर की विभिन्न सेवाएं 12 मेगा स्क्रीन की वीडियों वॉल पर न केवल देखी जा सकेंगी बल्कि इनका नियंत्रण एवं संचालन भी किया जा सकेगा।  आपको बता दे कि यहां विभिन्न सेवाओं का संचालन स्मार्ट तरीके से किया जा सकेगा।

published by : patrika epaper