News Detail

USCL May 23, 2018

उज्जैन स्मार्ट सिटी के सीईओ अवधेश शर्मा ने दिया बाइक शेयरिंग का ट्रायल

मंगलवार को सिंहस्थ मेला कार्यालय में उज्जैन स्मार्ट सिटी के सीईओ अवधेश शर्मा ने बाइक शेयरिंग का ट्रायल करके दिखाया। ट्रायल में उन्होंने बताया कि बाइक शेयरिंग काफी सुरक्षित हैं। किसी स्थान पर साईकिल पार्क करने के बाद उसका ताला उज्जैयिनी ऐप की मदद से खोला जा सकेगा।

ऐप की मदद से साईकिल पर छपे बारकोड को स्कैन करना होगा। जिसके बाद लॉक के लिए मैसेज मिलेगा। मैसेज आते ही साईकिल पर लगा लॉक खुल जायेगा।

published by : dainik bhaskar epaper