News Detail

USCL February 5, 2018

१६ फरवरी को फतेहाबाद ब्रॉडगेज प्रोजेक्ट का शिलान्यास

उज्जैन. बहुप्रतीक्षित फतेहाबाद  ब्रॉडगेज प्रोजेक्ट का शिलान्यास अब १६ फरवरी को रेल मंत्री पीयूष गोयल के हाथों होगा। स्टेशन के प्लेटफॉर्म नं. ८ के परिसर में २४५ करोड़ रुपए के इस प्रोजेक्ट के साथ उज्जैन संसदीय क्षेत्र में होने वाले कुल १ हजार करोड़ के कामों की नींव रखी जाएगी।

१० हजार लोगों की भीड़ जुटाने का टारगेट

फतेहाबाद प्रोजेक्ट को भुनाने भाजपा ने १० हजार लोगों की भीड़ जुटाने का टारगेट रखा है। प्रत्येक विधानसभा से लोग यहां लाए जाएंगे। रविवार को डीआरएम आरएन सुनकर ने शहर पहुुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। रविवार को सांसद चिंतामणि मालवीय ने भाजपा लोकशक्ति कार्यालय पर मीडिया से चर्चा में कहा कि रेलवे इस प्रोजेक्ट को नकार कर मीटरगेज की जगह शासन को देने का लिख चुका था। बड़े दबाव, मनुहार व प्रयास से राशि मंजूर हुई। किसान आंदोलन के चलते पहले जब भूमिपूजन निरस्त हुआ, तब से नई तारीख लेने में जुटा था। अब जाकर १६ फरवरी तय हुई। सुबह ११.३० बजे से कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम में सीएम शिवराजसिंह चौहान भी शामिल होंगे। चर्चा में सांसद ने केंद्र के बजट को लोक लुभावन नहीं बोलते हुए विकासोन्मुखी बताया। वे बोले कि देश की मजबूत अर्थव्यवस्था के लिए ऐसे बजट जरूरी है।

Published By: Patrika (e-Newspaper)