News Detail

USCL March 6, 2018

आगर-मक्सी रोड पर लगेंगी स्वच्छ भारत का संदेश देती प्रतिमा, रोटरी का होगा निर्माण

नगर निगम आगर-मक्सी रोड के बीच एमआर-5 पर हक्कानीपुरा के रास्ते पर ऐसी रोटरी बनाने का सोच रहा हैं  जिसके बीच में पत्थरों का फव्वारा, आसपास रंगीन लाइट, सबसे चौड़े स्थान पर पीलर्स ऑफ यूनिटी यानी एकता का स्तंभ निर्मित किया जाएगा। इसी के साथ यहां पर स्वच्छ भारत का संदेश देती हुई प्रतिमा भी स्थापित की जाएगी।

आपको बता दे कि एमआर-5 की यह पहली रोटरी होगी। फिलहाल यहां पर बाउंड्रीवाल का काम पूर्ण हो चूका हैं और स्वच्छ भारत मिशन के तहत यहां शौचालय का निर्माण भी हो गया हैं।

Published By: Bhaskar (e-Newspaper)