News Detail

USCL February 1, 2018

शिवरात्रि पर ४२ घंटे खुले रहेंगे महाकाल के पट

उज्जैन. महाशिवरात्रि पर्व नजदीक है, इसे लेकर तैयारियां भी जोरों पर हैं। शिवरात्रि ? पर महाकाल और मंगलनाथ मंदिर के पट लगातार ४२ घंटे खुले रहेंगे। इधर, शिवरात्रि को लेकर के लिए महाकाल मंदिर में तैयारियां की जा रही हैं। रुद्रयंत्र को चमकाया जा रहा है। वहीं कोटि तीर्थ कुंड की सफाई भी की जा रही है और शिखर की पुताई का कार्य अंतिम चरण में है।

महाकाल मंदिर में 13 फरवरी को शिवरात्रि
महाकाल मंदिर में १३ फरवरी को शिवरात्रि पर्व मनाया जाएगा। इसको लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। गर्भगृह में चांदी के रुद्र यंत्र ? की सफाई प्रारंभ हो गई है। रुद्र यंत्र को चमकाने का कार्य 3 दिन चलेगा। इस दौरान गर्भगृह में आम प्रवेश बंद कर दिया गया है।

Published By: Patrika (e-Newspaper)