News Detail

USCL August 27, 2018

उज्जैन स्मार्ट सिटी ने बनाया महाकाल मंदिर क्षेत्र के लिए मास्टर प्लान

उज्जैन स्मार्ट सिटी कम्पनी ने महाकाल मंदिर क्षेत्र के लिए मास्टर प्लान बना लिया हैं। इस मास्टर प्लान में रुद्रसागर से त्रिवेणी संग्राहलय तक, महाराजवाडा स्कूल भवन, मंदिर के सामने का हिस्सा लिया हैं। इस मास्टर प्लान के पहले चरण में रुद्रसागर वाले हिस्से में मल्टीलेवल पार्किंग,लाइट एंड साउंड शो, दर्शनार्थी कॉरिडोर, सिटींग एरिया,रुद्रसागर किनारे घाट,मिड वे जोन और कंट्रोल रूम का निर्माण किया जायेगा।

वहीँ इस मास्टर प्लान के दुसरे चरण में महाराजवाडा स्कूल भवन क्षेत्र को रखा गया हैं। इस मास्टर प्लान की लागत 350 करोड़ रु. आंकी गई हैं। जिसमे पहले चरण में 160 करोड़ रु. का काम कराने के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू हो गई हैं।

published by : dainik bhaskar epaper