News Detail

USCL June 12, 2018

महाकाल मंदिर में स्मार्ट तकनीक से होगी भक्तो की गणना

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत भक्तो की गणना डिजिटाइजेशन के माध्यम (कैमरे) से करने के लिए उज्जैन के महाकाल मंदिर में हेडकाउंटिंग सिस्टम लगाया गया हैं।

यह सिस्टम महाकाल मंदिर में आने वाले भक्तो की गणना करेगा। फिलहाल यह अस्थायी तौर पर मंदिर परिसर के गेट न. 6 पर लगाया गया हैं। मंदिर सभामंडप का निर्माण होते ही यह शिफ्ट कर दिया जायेगा।

published by : patrika epaper