News Detail

USCL March 26, 2018

इंजीनियरिंग के छात्रों ने चलाई स्मार्ट साइकिल, सफाई के लिए दिया स्मार्ट आइडिया

उज्जैन इंजीनियरिंग कॉलेज में शनिवार को उज्जैन स्मार्ट सिटी लिमिटेड की पहल बाइक शेयरिंग का इवेंट रखा गया। जहां इस इवेंट कॉलेज के छात्रों ने साइकिल की सवारी का आनंद लिया वहीं उन्होंने सार्वजनिक टॉयलेट्स गन्दा करने वालो को सबक सिखाने के लिए स्मार्ट आइडिया भी दिया। इस आइडिये पर अगर काम हुआ तो टॉयलेट गंदा करने वाला व्यक्ति जब तक बाहर नहीं निकल सकेगा जब तक की वह फ्लश नहीं चलाता।

आपको बता दे कि इस इवेंट के दौरान स्मार्ट सिटी कम्पनी के अधिकारीयों ने स्मार्ट सिटी की योजना के बारे में छात्रों को विस्तार से जानकारी दी। वहीं इस आयोजन में एक वैचारिक सत्र भी हुआ जहां विद्यार्थियों ने स्मार्ट सिटी के लिए नए नए आइडिया भी दिए।

Published By: Bhaskar (e-Newspaper)