News Detail

USCL April 23, 2018

महाकाल मंदिर के नए सभामंडप का निर्माण कार्य तेज, जून तक बन जाएगी एक मंजिला छत

उज्जैन के महाकाल मंदिर के पुराने सभामंडप को तोड़कर बनाये जा रहे नए सभामंडप का निर्माण कार्य तेजी से बढ़ रहा हैं। और अब इस निर्माण कार्य में लोहे के पिलर लगने लगे हैं। यूडीए का दावा हैं कि जून के अंत तक इसकी एक मंजिल छत बनाकर मंदिर प्रबंध समिति को सौंप दिया जाएगा।

यूडीए के इंजीनियर शैलेन्द्र जैन ने बताया कि इस नए सभामंड़प की निर्माण अवधि आठ माह हैं, लेकिन इससे पहले ही सभामंड़प की पहली मंजील बनकर तैयार हो जाएगी।

published by : bhaskar (e-paper)