News Detail

USCL September 29, 2018

उज्जैन स्मार्ट सिटी के साथ मिलकर व्यवसाय बढाने में उद्यमियों की सहायता करेगा सीएलजीएफ

उज्जैन स्मार्ट सिटी लिमिटेड और कॉमनवेल्थ लोकल गवर्नमेंट फोरम के बीच एमओयू साइन किया गया हैं। जिसमे  स्थानीय उद्यमियों के कौशल विकास, व्यवसाय में बढ़ोतरी और शहर की अर्थव्यवस्था को बढाने में कॉमनवेल्थ लोकल गवर्नमेंट फोरम की विशेषज्ञता मिलेगी। इसके साथ ही में सीएलजीएफ उज्जैन स्मार्ट सिटी के अंतर्गत तैयार हो रहे इन्क्यूबेशन सेंटर की कार्यविधि में भी मदद करेगा, जिसके लिए उज्जैन स्मार्ट सिटी लिमिटेड और सीएलजीएफ के बीच एमओयू भी साइन कर लिया गया हैं।

published by : patrika epaper