News Detail

USCL March 16, 2018

विक्रमोत्सव पर उज्जैन में प्रज्ज्वलित होगी अखंड ज्योत, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे इसका प्रज्ज्वलन

उज्जैन में विक्रमोत्सव के अंतर्गत महाराजा विक्रमादित्य की स्मृति में अखंड ज्योत प्रज्ज्वलित होगी। 17 मार्च को रुद्रसागर के पास त्रिवेणी संग्रहालय के परिसर में मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के हाथों इसका प्रज्ज्वलन होगा। गौरतलब हो कि शहर में गैस से जलने वाली यह पहली अखंड ज्योति होगी।

आपको बता दे कि शहर में अखंड ज्योत की परंपरा है। जहां महाकालेश्वर मंदिर, हरसिद्धि और कुछ अन्य मंदिरों में तेल व घी से अखंड ज्योत जल रही है। लेकिन किसी महापुरुष की स्मृति में अखंड ज्योत पहली बार स्थापित हो रही है, यह अखंड ज्योत गैस से जलेगी।

Published By: Bhaskar (e-Newspaper)