News Detail

USCL February 13, 2018

27 हज़ार की मलेशियाई साइकिल का डेमो

स्मार्ट सिटी की बाइक शेरिंग प्रॉजेक्ट का शुभारंभ मंगलवार को महाशिवरात्रि के मौके पर महाकाल एरिया मे होगा| भारत माता मंदिर के पीछे वाले रोड पर रुद्र्सागर के किनारे वेंडर का काएम्प लगेगा| सुबह 6:30 बजे निगमयुक्त डॉक्टर विजयकुमार जी की मोजूदगी मे नागरिको के हाथो शुभारंभ कराया जाएगा| यहा रात 8 बजे तक नागरिक फ्री मे साइकलिंग कर सकेंगे|

वेंडर ने नागरिको की पसंद जानने के लिए तीन तरह की साइकल का डेमो देने की तैयारी की है| इसमे 27 हज़ार रु कीमत वाली मलेशियाई साइकल भी है| इसकी ख़ासियत ये है की इसमे मोटर साइकल की तरह ड्रम ब्रेक है तथा टायर ट्यूब की जगह सॉलिड रब्बर के व्हील है|
Published By: Bhaskar (e-Newspaper)