News Detail

USCL March 26, 2018

उज्जैन से भोपाल सहित पांच मार्गो पर चलेंगी 10 एसी बस

राज्य सरकार की हब एंड स्पोक योजना के अंतर्गत उज्जैन नगर निगम की सिटी बस कम्पनी के माध्यम से अब लम्बी दुरी की एसी बस चलाई जायेंगी। इसके लिए पुणे की एक कम्पनी का टेंडर मंजूर हुआ हैं।

यह कम्पनी उज्जैन से भोपाल,झाबुआ, नीमच, ग्वालियर और राजगढ़ रूट पर एसी बसों का संचालन करेंगी। माना जा रहा हैं कि एक महीने में बस सेवा शुरू भी हो सकती हैं।

Published By: Bhaskar (e-Newspaper)