News Detail

USCL April 23, 2018

उज्जैन स्मार्ट सिटी कार्यालय हुआ अर्बन ग्रीन

उज्जैन स्मार्ट सिटी लिमिटेड का कोठी रोड स्थित कार्यालय अर्बन ग्रीन परियोजना के तहत परिवर्तित हो गया हैं। जहां कार्यालय की एक दीवार को पूरी तरह से ग्रीन वाल के रूप में परिवर्तित कर दिया गया हैं। ऐसे में अब उज्जैन स्मार्ट सिटी लिमिटेड की योजना शहर में स्थित कई ऐतिहासिक इमारतों और सरकारी भवनों को अर्बन ग्रीन बनाने की हैं। अगर ऐसा हुआ तो पूरे शहर में पुराने भवनों पर आपको हरियाली नजर आएगी, जो पर्यावरण के संतुलन को बनाए रखने में मदद करेगी।