News Detail

USCL June 11, 2018

स्मार्ट स्वीमिंग पूल का कार्य तेजी पर, अगले सीजन तक हो जाएगा शुरू

उज्जैन नगर निगम भवन के पीछे नजर अली परिसर भूमि पर स्मार्ट स्वीमिंग पूल का निर्माण कार्य चल रहा हैं, 6.50 करोड़ की लागत से बन रहे इस स्वीमिंग पूल के लिए 25 बाय 50 का गढ्डा कर दिया गया हैं। साथ ही इस पर स्ट्रक्चर सिविल वर्क का कार्य भी चल रहा हैं।

जहां छोटे और बड़े दो स्वीमिंग पूल का निर्माण होगा, साथ ही में योग व स्पोर्ट्स जों भी निर्मित किया जायेगा। उम्मीद हैं कि आधुनिक सुविधा से लैस यह स्वीमिंग पूल अगले गर्मीं के सीजन तक आम जनता के लिए चालू हो जायेगा।

published by : patrika epaper