News Detail

USCL May 18, 2018

सिंहस्थ मेला कार्यालय में शुरू हुआ हेल्थ एटीएम का डेमो

उज्जैन स्मार्ट सिटी लिमिटेड की एक और स्मार्ट सुविधा हेल्थ एटीएम का सिंहस्थ मेला कार्यालय में डेमो शुरू हो गया हैं। इस हेल्थ एटीएम पर 10 मिनिट में आप अपने रूटीन हेल्थ चेकअप के साथ में बल्ड प्रेशर, शुगर, हीमोग्लोबिन और कोलेस्ट्रोल की जांच करा सकते हैं।

यह हेल्थ एटीएम यात्रियों को आपात की स्थिति में मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराएगी। फिलहाल यह डेमो पर हैं, अगर स्मार्ट सिटी कम्पनी और एजेंसी का अनुबंधन हो जाता हैं तो जल्द ही यह सुविधा आम लोगो के लिए उपलब्ध कराई जायेगी।

published by : dainik bhaskar epaper