News Detail

USCL March 3, 2018

विक्रमोत्सव : क्षिप्रा के दोनों किनारों पर जलाए जाएंगे २.७५ हजार दीपक

विक्रमोत्सव के २०७४ वर्ष पूरे होने पर १८ मार्च रविवार से एक साल तक विक्रमोत्सव का अमृत महोत्सव मनाया जाएगा। १८ मार्च को विक्रमोत्सव कार्यक्रम के दौरान शिप्रा के दोनों किनारों पर २.७५ हजार दीपक जलाए जाएंगे।

आपको बता दे कि नया विक्रम संवत 2075, 18 मार्च से शुरू होगा। गौरतलब हैं कि 19 मार्च 2019 तक पूरे वर्ष उज्जैन में अमृत महोत्सव मनेगा।

Published By: Bhaskar (e-Newspaper)