News Detail

USCL February 20, 2018

घर- घर जाएगा क्लिन ओ रोबोट, पूछेगा सवाल

स्वच्छता सर्वेक्षण में नागरिकों को के फीडबैक सर्वे के लिए तैयार करने में अब नगर निगम का क्लिन अो रोबोट घर-घर जाकर नागरिकों से वे छह सवाल करेगा जो केंद्र सरकार की टीम आने वाली 22 फरवरी से होने वाले स्वच्छता सर्वे में करने वाली है। यदि नागरिक अपेक्षित जवाब अगर नहीं पाए तो रोबोट उन्हें सही जवाब के बारे में बताएगा। ताकि वे टीम के सामने ठीक तरह से जवाब दें। सही जवाब से ही उज्जैन शहर को नंबर मिलेंगे, जो नंबर वन बना सकते हैं। अब 22 फरवरी से स्वच्छता सर्वेक्षण में केंद्र सरकार की टीम उज्जैन में घूमेगी। शहर की सफाई व्यवस्था और इसके लिए किए गए उपायों का निरिक्षण भी करेगी। इस दौरान टीम के सदस्य आम नागरिकों से भी फीडबैक लेंगे। निगमायुक्त डॉ. विजयकुमार जे की माने तो क्लिन अो रोबोट मंगलवार से वार्डों में पहुंचेगा। इसके साथ ही में शाम को टॉवर चौक, छत्रीचौक, महाकाल मंदिर चौराहा, अंकपात और शहर के अन्य प्रमुख चौराहों पर भी खड़ा रहेगा।

Published By: Bhaskar (e-Newspaper)