News Detail

USCL February 9, 2018

शिवरात्रि पर मिल सकते हैं महाकाल दर्शन के एडवांस टिकट, जानिए कैसे

उज्जैन. महाकाल मंदिर  में महाशिवरात्रि  का पर्व ग्वालियर स्टेट पंचाग के अनुसार १३ फरवरी को मनाया जाएगा। सशुल्क दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं के लिए महाकाल मंदिर प्रबंध समिति पर्व के तीन दिन पहले से टिकट बेचने पर विचार कर रहीं है।

आम श्रद्धालुओं की कतार से अलग

महाकाल मंदिर में आम श्रद्धालुओं की कतार से अलग होकर मंदिर परिसर में प्रवेश के इच्छुक श्रद्धालुओं के लिए २५१ की सशुल्क दर्शन व्यवस्था है। त्योहारों के अतिरिक्त आम दिनों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु इस सुविधा का लाभ लेकर दर्शन करते हैं। इसमें फर्क केवल इतना है कि सशुल्क दर्शन वाले श्रद्धालुओं को आम दर्शनार्थियों की कतार में नहीं लगना पड़ता है पर मंदिर के भीतर नंदीगृह में दर्शन आम भक्तों के साथ होते हैं। बहरहाल महाशिवरात्रि पर १३ फरवरी को सशुल्क दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को पूर्व से टिकट देने के उद्देश्य से महाकाल मंदिर प्रबंध समिति तीन दिन पूर्व टिकट विक्रय पर विचार कर रहीं है। इस तरह का सुझाव भी आया था,जिसमें कहा था कि 25१ की टिकट लेने के लिए लोगों की काउंटरों पर लाइन लगती है क्यों न पहले से ही महाशिवरात्रि की तारीख के एडवांस टिकट विक्रय करें ताकि लोग आए और सीधे लाइन में लगकर दर्शन कर ले। महाकाल मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक अवधेश शर्मा के अनुसार फिलहाल इस पर विचार किया जा रहा है। वैसे मंदिर प्रबंध समिति की ओर से महाशिवरात्रि पर २५१ रु.के सशुल्क दर्शन टिकट विक्रय के लिए अलग-अलग स्थानों पर काउंटर पर लगाने की योजना है। आवश्यकता पडऩे पर इनकी संख्या में वृद्धि की जा सकती है।

Published By: Patrika (e-Newspaper)