News Detail

USCL जुलाई 29, 2018

पुराने शहर को स्मार्ट बनाने के लिए उज्जैन स्मार्ट सिटी बनाएगी योजना

लखनऊ में स्मार्ट सिटी शहरों में हो रहे नवाचारों और विकास कार्यों को लेकर हुई राष्ट्रीय कार्यशाला में उज्जैन स्मार्ट सिटी लिमिटेड की जनता को जोड़ने वाली योजनाओं को काफी सराहा गया। इसे साथ ही इस कार्यशाला में पुराने शहर को सुधारने की योजना बनाने को लेकर भी कहा गया।

आपको बता दे कि उज्जैन को हेरिटेज शहर के रूप में स्मार्ट सिटी मिशन में चयनित किया गया हैं। इसी के चलते पुराने उज्जैन को स्मार्ट बनाने को चुनौती के रूप में लेने को कहा गया।

published by : dainik bhaskar epaper