News Detail

USCL जुलाई 2, 2018

युवाओं को अपने पैरों पर खड़ा होने का अवसर देगा उज्जैन स्मार्ट सिटी लिमिटेड

उज्जैन में कोठी रोड स्थित स्मार्ट सिटी कर्यालय जल्द ही ऐसा सेंटर बन जायेगा जहां युवाओं को अपने आइडिया को बिजनेस में बदलने का मौका मिलेगा। दरअसल स्मार्ट सिटी में शहर का पहला आधुनिक इक्युबेशन स्पेस (सेंटर) स्थापित किया जा रहा हैं।

इस सेंटर में विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में शहर के युवाओं को बिजनेश का स्टार्टअप मिलेगा। इस परियोजना के माध्यम से उज्जैन स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा युवाओं को उद्धमी बनाने के लिए स्टार्टअप की पहल की जा रही हैं।

published by : patrika epaper