News Detail

USCL मार्च 22, 2018

उज्जैन कलेक्टर की पहल, शहर का पहला डे-नाइट स्टेडियम, जो पुर्णतः होगा महिलाओं के लिए

उज्जैन की युवती और महिला खिलाडियों के लिए एक खुशखबरी हैं, दरअसल जल्द ही उज्जैन में महिलाओं के लिए सर्वसुविधायुक्त डे-नाईट स्टेडियम का निर्माण किया जायेगा। आपको बता दे कि पॉलेटेकनिक कॉलेज के मैदान में बनने वाला यह स्टेडियम शहर का अपनी तरह का पहला स्टेडियम होगा। यह स्टेडियम पूरी तरह से महिलाओं और 12 वर्ष के बच्चो के लिए अरक्षित होगा।

इस स्टेडियम का निर्माण 1 करोड़ रूपए की लागत के साथ होगा। जहां महिलाएं व बच्चे क्रिकेट, फ़ुटबाल और एथलिटिक आदि खेल सकेंगे। यह पहल उज्जैन कलेक्टर संकेत भोंडवे ने की हैं। इसी के साथ यह स्टेडियम पूरी तरह से बाधा रहित होगा, जिससे दिव्यांग जन और वरिष्ठ नागरिक भी इसका लाभ उठा सकेंगे।

Published By: Bhaskar (e-Newspaper)