News Detail

USCL फ़रवरी 22, 2018

सीएम हेल्पलाइन शिकायतों के निराकरण में उज्जैन बना नंबर वन

मध्यप्रदेश में उज्जैन जिला जनवरी में सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण में नंबर वन पर है। वहीं  उज्जैन संभाग का देवास जिला प्रदेश में तीसरे स्थान पर है। इन दोनों ही जिलों को ए रेटिंग प्राप्त हुई है। जिले की इस उपलब्धि को लेकर कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने सभी जिला अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देने की बात भी कही हैं।

आपको बता दे कि जिले में जनवरी में कुल 4732 शिकायतें आई थी इनके निराकरण का कुल प्रतिशत 63.06 रहा। वहीं सीएम हेल्प लाइन की शिकायतों के निराकरण में उज्जैन नगर निगम भी पुरे प्रदेश में दसवें स्थान पर रही है।

Readmore