News Detail

USCL मार्च 14, 2018

स्मार्ट शहर के लिए होंगे ४० सवाल, जाना जाएगा सुविधाओं के मामले में कितना स्मार्ट हैं हमारा शहर

केंद्र सरकार अब स्मार्ट शहरो में रहवासी सूचकांक का सर्वे कराने जा रही हैं। और इसके लिए उज्जैन में भी तैयारियां शुरू हो गई हैं। जहां १० विभागों से ४० सवालों के माध्यम से उनके द्वारा दी जा रही सुविधाओं के विषय में जानकारी ली जाएगी। इसके लिए निगम आयुक्त विजय कुमार जे. को नोडल अधिकारी बनाया गया हैं।

यहां जानकारी १६ अप्रैल तक ऑनलाइन देनी हैं, वहीं इस जानकारी का भौतिक सत्यापन और रहवासियों की राय जानने के बाद ३० मई को रेटिंग भी घोषित कर दी जाएगी। मंगलवार को स्मार्ट सिटी कम्पनी ने इस सर्वे की जानकारी से अधिकारीयों को अवगत कराया। साथ ही अधिकारीयों को बताया गया की किन विभागों से किस तरह की जानकारी ली जाएगी।

Published By : Bhaskar (e-Newspaper)