News Detail

USCL जनवरी 26, 2018

महाकाल मंदिर में मिलेगा चांदी के सिक्को का प्रसाद

उज्जैन पत्रिका.  महाकाल मंदिर  में ११ सौ रुपए की कीमत के १०० टंच चांदी के सिक्कों की बिक्री शुरू हो गई है। पहली खेप में ५०० से अधिक सिक्के मंदिर समिति के पास पहुंच चुके हैं। महाकाल मंदिर समिति द्वारा राजाधिराज महाकाल के भक्तों को चंादी के सिक्कों का विक्रय किया जाता है।

पूर्व में १० ग्राम के सिक्के
पूर्व में १० ग्राम के सिक्के में ९९ प्रतिशत चांदी और १ प्रतिशत अन्य धातु रहती थी। कुछ समय पहले मंदिर समिति ने १०० टंच चांदी के सिक्के विक्रय करने का निर्णय लिया था। इसके लिए मंदिर प्रबंध समिति ने समिति का गठन किया था। समिति द्वारा सिक्कों के लिए २० किलो चांदी खरीदी व सिक्कों का निर्माण इंदौर में कराया गया। मंदिरों के काउंटर से विक्रय शुरू हो गया है।
Published By: Patrika (e-Newspaper)