News Detail

USCL मई 9, 2018

स्मार्ट सिटी शहरों की लर्निंग-शेयरिंग मीटिंग में महाकाल विकास योजना और स्मार्ट क्लास का प्रजेंटेशन

मंगलवार से शुरू हुई स्मार्ट सिटी शहरों की दो दिनी लर्निंग-शेयरिंग मीटिंग में उज्जैन शहर के दो प्रोजेक्ट महाकाल विकास योजना और स्मार्ट क्लास का प्रजेंटेशन अन्य शहरों को प्रोत्साहित करने के लिए किया गया। आपको बता दे कि स्मार्ट सिटी शहरों की लर्निंग-शेयरिंग मीटिंग में प्रदेश के सभी सात स्मार्ट सिटी शहर और देश के वे बड़े शहर शामिल हैं जिन्होंने नवाचार किया है।

उज्जैन स्मार्ट सिटी कंपनी के सीईओ अवधेश शर्मा के अनुसार जहां महाकाल विकास योजना को पसंद किया गया वहीं स्मार्ट क्लास प्रोजेक्ट को भी सराहा गया। अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के अनुसार स्मार्ट क्लास जैसे प्रोजेक्ट नई पीढ़ी के लिए काफी फायदेमंद होंगे। वहीं इस तरह के अन्य प्रोजेक्ट भी बनाए जाने की भी बात की गई।

published by : dainik bhaskar epaper