News Detail

USCL मार्च 5, 2018

ब्लैक स्पॉट की लिस्ट से बाहर निकलेगा शांति पैलेस चौराहा, बन रही हैं योजना

उज्जैन का शांति पैलेस चौराहा अब ब्लैक स्पॉट की लिस्ट से मुक्त हो जाएगा। इसके लिए ट्रैफिक नार्म्स के आधार पर सुरक्षा की कुछ जरुरी व्यवस्था की जायेगी। आपको बता दे कि इंदौर फोरलेन रोड पर स्थित शांति पैलेस चौराहा ब्लैक स्पॉट की लिस्ट में हैं। लेकिन अब इसे इस लिस्ट से बाहर निकालने के लिए रणनीति बनाई जायेगी।

जिसके तहत यहां दो रोटरी का निर्माण होगा जो कि दुर्घटना की आशंका को कम करेगी। हाल ही में निगम ने इस चौराहे के निर्माण कार्य के लिए टेंडर भी जारी किया हैं। इस चौराहे के कुछ जरुरी निर्माण कार्य जैसे फुटपाथ और जेबरा क्रासिंग की व्यवस्था भी की जाएगी।

Published By: Patrika (e-Newspaper)