News Detail

USCL अप्रैल 10, 2018

अब उज्जैन में साफ़ हो सकेगा सीवरेज का पानी, कृषि के लिए किया जाएगा उपयोग

उज्जैन शहर से रोज निकलने वाले ९ करोड़ २० लाख लीटर गंदे पानी को साफकर उसका उपयोग खेतों में सिचाईं के लिए किया जायेगा, साथ ही गंदे पानी की गाद खाद के रूप में उपयोग की जा सकेगी। इसे किसान निःशुल्क ले जा सकेंगे। अगर रोड पर सुरासा में सीवरेज प्लान में ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण शुरू हो गया हैं।

यह प्लांट करीब १३ हेक्टेयर जमीन में बनेगा। जमीन का कब्ज़ा मिलने के बाद अब निर्माण कार्य भी शुरू हो गया हैं। ४०० करोड़ की इस योजना में शहर से रोज निकलने वाले गंदे पानी को अंडरग्राउंड पाइप लाइन से अगर रोड पर स्थित सुरासा ग्राम में बन रहे ट्रीटमेंट प्लांट ले जाया जाएगा।

Published By: Bhaskar (e-Newspaper)