News Detail

USCL मार्च 9, 2018

स्मार्ट सिटी के लिए नया सर्वे, लोगो को कैसी मिल रही हैं सेवा और सुविधाएं

अब नए तैरिके से इस बात का पता चलेगा की कौन सा शहर स्मार्ट सिटी के लिए कितना काबिल हैं। यह तरीका हैं हैं नए तरह का सर्वे, दरअसल केंद्र की टीम अब इस बात का पता लगाएगी की आम लोगो को स्मार्ट सिटी द्वारा कैसी सेवाए और सुविधाएँ मिल रही हैं।

यानि के अब स्मार्ट सिटिज के बिच में सेवा और सुविधाओं को लेकर प्रतिस्पर्धा होगी। १२ मार्च को भोपाल में प्रदेश की सभी सात शहरों के अफसरों को यह जानकारी दी जाएगी की यह सर्वे किस तरह से होगा। आपको बता दे कि देश के १०० शहरों को स्मार्ट बनाने के लिए केंद्र सरकार स्मार्ट सिटी के मिशन को अब पूरी तरह नागरिको के अनुकूल बनाने की शुरुआत करने वाली हैं।

Published By: Bhaskar (e-Newspaper)