News Detail

USCL जून 8, 2018

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने घरों का हुआ निरीक्षण, महापौर संग पहुचीं निगमायुक्त

उज्जैन महापौर मीना जोनवाल आज सुबह निगमायुक्त प्रतिभा पाल और उज्जैन स्मार्ट सिटी अधीक्षण यंत्री डॉ हंस कुमार जैन के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्मित किये गए घरों के निरीक्षण के लिए विभिन्न क्षेत्रों में दौरे पर पहुंची।

जहां उन्होंने बापू नगर, शहीद नगर, त्रिलोकेश्वर नगर और शंकर नगर, का दौरा किया। इस दौरे में आम जन से उनका हाल-चाल तो पूछा ही गया साथ ही चल रहे कार्यो की जानकारी भी ली गई।