News Detail

USCL जून 6, 2018

स्मार्ट सिटी कार्यालय में खुल रहा है इन्क्यूबेशन सेंटर, निर्माण कार्य हुआ शुरू

उज्जैन में कोठी रोड स्थित सिंहस्थ मेला कार्यालय में अब व्यावसायिक कंपनियों को मदद के लिए इन्क्यूबेशन सेंटर खोला जायेगा।  इसी उद्देश्य से मेला कार्यालय की दूसरी मंजिल पर निर्माण कार्य भी शुरू हो गया हैं।

आपको बता दे कि इस दूसरी मंजिल पर स्मार्ट सिटी के विभागों के दफ्तरों और कंट्रोल कमांड सेंटर को भी जगह मिलेगी। आपको बता दे कि कोठी रोड पर स्थित मेला कार्यालय भवन इस समय स्मार्ट सिटी और नगर निगम का कार्य स्थल भी हैं।

published by : dainik bhaskar epaper