News Detail

USCL जनवरी 30, 2018

शहर में बन रहा प्रदेश का पहला दिव्यांग अनुभूति पार्क

उज्जैन.  अपनी ही दुनिया तक सीमित रहने वाले दिव्यांग अब आम इंसान की तरह भी दुनिया को जान और समझ सकेंगे। ऐसा शहर में बन रहे प्रदेश के पहले दिव्यांग अनुभूति पार्क से होगा। इस पार्क में दिव्यांग छूकर तो सुगंध  से अपने आसपास की चीजों को जान सकेंगे। यही नहीं इस पार्क में दिव्यांगों को रोजगार  , संगीत, स्वास्थ्य से लेकर करीब १५ सुविधाओं का एक साथ अनुभव ले सकेंगे। पार्क दिव्यांगों को प्रकृति के नजदीक लाएगा तो देश-दुनिया में नया क्या हो रहा है इसको भी समझ पाएंगे।

यह पार्क कोठी रोड स्थित विक्रम वाटिका में
दिव्यांगों के लिए यह पार्क कोठी रोड स्थित विक्रम वाटिका में २.४ हेक्टेयर जमीन पर बनाया जा रहा है। करीब ३ करोड़ रुपए से बनने वाले पार्क की थीम इस तरह रखी गई है कि इसमें दिव्यांगों को सारी सुविधाएं मिल सके। पार्क में दिव्यांगों के लिए विशेष तौर पर सेंसरी पार्क, एनीमल स्ट्रक्चर, खेल मैदान बनाए जा रहे हैं। पार्क के पहले चरण के तहत हार्टिकल्चर व एक्युप्रेशर पाथ-वे बनने का काम  शुरू हो गया है। अगले एक साल में पार्क अपना आकार ले लेगा। इसके बाद पार्क में दिव्यांगों के प्रशिक्षण के लिए एक सेंटर अलग बनाया जाएगा।
Published By: Patrika (e-Newspaper)