News Detail

USCL मई 7, 2018

उज्जैन में हुआ 9 विकास कार्यो का शिलान्यास, 3 माह में कार्य पूर्ण करने का आश्वासन

धार्मिक नगरी कही जाने वाली उज्जैन में बीते दिन 28 करोड़ रूपए से अधिक के 9 विकास कार्यो का शिलान्यास व भूमिपूजन किया गया। इस मौके पर नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री माया सिंह भी मौजूद थीं। उन्होंने अधिकारीयों को तय समय सीमा पर विकास कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए। वहीं निगमायुक्त विजय कुमार जे. ने निगम संबंधित कार्यों को तीन माह में पूर्ण करने का आश्वासन दिया।

इस कार्यक्रम में नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री माया सिंह और निगमायुक्त विजय कुमार जे. के साथ महापौर मीना जोनवाल,मंत्री पारस जैन, सांसद चिंतामणि मालवीय, यूडीए अध्यक्ष जगदीश अग्रवाल, विधायक डॉ मोहन यादव तथा अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

published by : epaper patrika