आज स्मार्ट सिटी की डिजिटल एजुकेशन को लेकर रैली।
27 जुलाई
27 जुलाई
27 जुलाई
27 जुलाई क्लास लगाकर सिखाया स्मार्ट फ़ोन चलाना
क्लास लगाकर सिखाया स्मार्ट फ़ोन चलाना, बुजुर्ग बोले – अब जिंदगी आसान।
06 अक्टूबर डिजिटल सेंटर के रूप में उज्जैन को मिली एक और स्मार्ट सौगात
उज्जैन शहर को डिजिटल सेंटर के रूप में एक नई सौगात मिल गई हैं। दरअसल इस्कॉन मंदिर के पास राजीव गांधी उपवन में उज्जैन स्मार्ट सिटी लिमिटेड की परियोजना डिजिटल सेंटर का उद्घाटन हुआ हैं। इस डिजिटल सेंटर में आम नागरिक डिजिटल साधनों का उपयोग कर सकेंगे। यह सेंटर उज्जैन में रहने वाले आम लोगो को डिजिटल तकनिकी साधनों के उपयोग को बढावा देगा। अगर बात करें इस सेंटर में मिलने वाली सुविधाओं को तो, इस सेंटर में लेपटॉप, फ्री इंटरनेट और बैठने की व्यवस्था रहेगी। वहीं यह डिजिटल सेंटर दिव्यांग जन को सुगम पहुंच उपलब्ध कराता हैं।
03 अक्टूबर इको टूरिज्म पार्क में हुआ पब्लिक बाइक शेयरिंग इवेंट
उज्जैन में मक्सी रोड स्थित इको टूरिजम पार्क में उज्जैन स्मार्ट सिटी लिमिटेड की परियोजना पब्लिक बाइक शेयरिंग के तहत साईकिल स्टैंड की शुरुआत हुई। इस मौके पर उज्जैन स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सीईओ अवधेश शर्मा और जिला वन अधिकारी पी.एन. मिश्रा भी मौजूद थे। इस कार्यक्रम में उज्जैन स्मार्ट सिटी के सीईओ अवधेश शर्मा ने साइकिल की सवारी करते हुए और लोगो को स्वस्थ रहने एवं पर्यावरण को स्वच्छ बनाने का सन्देश दिया। आपको बता दे कि इससे पहले पब्लिक बाइक शेयरिंग परियोजना के तहत उज्जैन स्मार्ट सिटी लिमिटेड के कार्यालय और महाकाल मंदिर के पीछे भी साईकिल स्टैंड की शुरुआत की जा चुकी हैं। जहां लोग ज्यादा से ज्यादा तादात में आकर साईकिल की सवारी का आनंद ले रहे हैं।
01 अक्टूबर फ्रीगंज में बनेगा उज्जैन शहर का पहला पिंक कॉरिडोर
उज्जैन स्मार्ट सिटी कम्पनी शहर में एक ऐसी वूमन फ्रेंडली स्ट्रीट विकसित करने जा रही हैं जो पूरी तरह महिलाओं को समर्पित होगी, जहां महिलाएं बिना किसी भय के सुरक्षित रूप से घूम और बैठ सकेंगी। इसके लिए कम्पनी ने टेंडर भी जारी कर दिया हैं। आपको बता दे कि स्मार्ट सिटी ने अपनी योजना के अंतर्गत 72 लाख रूपए की लागत वाला यह प्रोजेक्ट तैयार किया हैं, जिसे पिंक कॉरिडोर नाम दिया गया हैं। फिलहाल सर्वे के बाद इस पिंक कॉरिडोर के लिए फ्रीगंज क्षेत्र का चुनाव किया गया हैं। अगर यह प्रोजेक्ट सफल होता हैं तो शहर के अन्य क्षेत्रों में भी इसे लागू किया जायेगा।
29 सितम्बर उज्जैन स्मार्ट सिटी के साथ मिलकर व्यवसाय बढाने में उद्यमियों की सहायता करेगा सीएलजीएफ
उज्जैन स्मार्ट सिटी लिमिटेड और कॉमनवेल्थ लोकल गवर्नमेंट फोरम के बीच एमओयू साइन किया गया हैं। जिसमे स्थानीय उद्यमियों के कौशल विकास, व्यवसाय में बढ़ोतरी और शहर की अर्थव्यवस्था को बढाने में कॉमनवेल्थ लोकल गवर्नमेंट फोरम की विशेषज्ञता मिलेगी। इसके साथ ही में सीएलजीएफ उज्जैन स्मार्ट सिटी के अंतर्गत तैयार हो रहे इन्क्यूबेशन सेंटर की कार्यविधि में भी मदद करेगा, जिसके लिए उज्जैन स्मार्ट सिटी लिमिटेड और सीएलजीएफ के बीच एमओयू भी साइन कर लिया गया हैं।
17 सितम्बर फ्रीगंज को भी मिली शी-लाउंज की सौगात
अब फ्रीगंज में भी महिलाओं के लिए अरक्षित स्थान की व्यवस्था होगी। जी हां उज्जैन शहर के फ्रीगंज में महिलाओं को शी-लाउंज की सुविधा मिल सकेगी। महिलाओं के लिए तैयार किये जाने वाले इस शी-लाउंज में साफ़-सुथरे सुविधाघर, फीडिंग और बैठक जैसी सुविधाएं मिलेंगी। आपको बता दे कि उज्जैन स्मार्ट सिटी लिमिटेड अपने शी-लाउंज प्रोजेक्ट के तहत नानाखेड़ा में पहला शी लाउंज बना चूका हैं।
14 सितम्बर संवारा जाएगा रूद्रसागर, उज्जैन स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने जारी किया टेंडर
उज्जैन स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने मध्यप्रदेश की धार्मिक राजधानी उज्जैन के सप्तसागरों में से एक रुद्रसागर को 97 करोड़ रूपए से संवारने की योजना बनाई हैं। इस योजना के तहत महाकाल क्षेत्र का विकास और सौन्दर्यीकरण भी किया जाएगा। इस योजना के लिए उज्जैन स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने ऑनलाइन टेंडर भी जारी किया हैं। इस टेंडर में प्रस्तावित कार्य योजना को पांच अलग अलग भागों में बांटा गया हैं।