News Categories: सामान्य खबरें

26 मार्च
By: USCL 0

उज्जैन से भोपाल सहित पांच मार्गो पर चलेंगी 10 एसी बस

राज्य सरकार की हब एंड स्पोक योजना के अंतर्गत उज्जैन नगर निगम की सिटी बस कम्पनी के माध्यम से अब लम्बी दुरी की एसी बस चलाई जायेंगी। इसके लिए पुणे की एक कम्पनी का टेंडर मंजूर हुआ हैं।

यह कम्पनी उज्जैन से भोपाल,झाबुआ, नीमच, ग्वालियर और राजगढ़ रूट पर एसी बसों का संचालन करेंगी। माना जा रहा हैं कि एक महीने में बस सेवा शुरू भी हो सकती हैं।

Published By: Bhaskar (e-Newspaper)

Read More