You are currently viewing श्रमदान @ मंगल

श्रमदान @ मंगल

Map Unavailable

Date/Time
Date(s) - 27/05/2023
7:00 पूर्वाह्न - 9:00 पूर्वाह्न

Categories


[vc_row][vc_column][vc_column_text]स्वच्छ शनिवार 4.0
प्लास्टिक के साथ दंगल,
श्रमदान @ मंगल ||

हमारी पृथ्वी पर प्लास्टिक का होना किसी मंगल दोष से कम नहीं |

प्लास्टिक के साथ दंगल, श्रमदान @ मंगल
उज्जैन को स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में नंबर 1 बनाने के लिए नगर पालिक निगम द्वारा स्वच्छ शनिवार की मुहीम चलाई जा रही है, मई माह के प्रथम शनिवार को कॉसमॉस मॉल, दूसरे शनिवार को नरसिंह घाट एवं तीसरे शनिवार को मयूर वन में नागरिकों और उज्जैन नगर निगम के अधिकारियों द्वारा श्रमदान किया गया एवं स्वच्छता की शपथ दिलवाई गई।
इसी कड़ी में अब दिनांक 27 मई 2023 को मंगलनाथ घाट पर श्रमदान का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
पूर्व में महापौर मुकेश टटवाल एवं रोशन सिंह द्वारा नागरिकों से स्वच्छता पे चर्चा के दौरान ही इन सभी श्रमदान वाले स्थलों का चयन किया गया । कार्यक्रम में 8 साल से लेकर 80 साल के वरिष्ठ नागरिक भी भाग लेते हैं एवं अपने शहर उज्जैन को स्वच्छ बनाए रखने में अपनी भागीदारी निभाते हैं । इस मुहीम का मुख्य उद्देश्य सामुदायिक जुड़ाव एवं नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है।[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row]