News Detail

USCL अगस्त 21, 2018

वेन दे रही हैं जल कर और संपत्ति कर के डिजिटल भुगतान की सुविधा

डिजिटल भुगतान मुहीम के प्रति लोगो को जागरूक करने के लिए एक अनौखा कदम उठया जा रहा हैं। इस अनौखे कदम में HDFC बैंक द्वारा जल कर और संपत्ति कर के भुगतान के लिए वेन चलाई जा रही हैं। यह वेन शहर के विभिन्न जोन पर लोगो को जल कर और संपत्ति कर के भुगतान की सुविधा दे रही हैं।

गौरतलब हैं कि बीते काफी दिनों से उज्जैन स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से आम लोगो को डिजिटल भुगतान के प्रति जागरूक करने के लिए विभिन्न तरह के प्रयास किये जा रहे हैं।