News Detail

USCL मई 28, 2018

वरिष्ठ नागरिकों के साथ विशेष हुई माँ क्षिप्रा महाआरती

उज्जैन स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने उज्जैन में प्रति शनिवार होने वाली माँ क्षिप्रा महाआरती को इस शनिवार और भी विशेष बनाया। अपने इस विचार को सार्थक करने के उद्देश्य से उज्जैन स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने उज्जैन जिले के समीपवर्ती जिलों के वरिष्ठ नागरिकों को आमंत्रण भेजा।

इस आमंत्रण के बाद इस शनिवार हुई माँ क्षिप्रा महाआरती में उज्जैन के वरिष्ठ नागरिकों के साथ देवास और इंदौर के वरिष्ठ नागरिकों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। जहां इंदौर के 100 से अधिक वरिष्ठ नागरिक  इस आयोजन में शामिल हुए हैं, वहीं देवास के भी 40 से अधिक वरिष्ठ नागरिकों ने इस आयोजन में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।