News Detail

USCL मार्च 12, 2018

स्मार्ट सिटी बनने की ओर तेजी से बढ़ता उज्जैन, बाइक शेयरिंग के लिए साइकिल स्टैंड की तलाश शुरू

उज्जैन में स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा बाइक शेयरिंग प्रोजेक्ट की तैयारियां जोरो से चल रही हैं। जहां यह प्रोजेक्ट डेमो तक पहुंच चूका हैं। और अब स्मार्ट सिटी कम्पनी साइकिल स्टैंड के लिए जगह तलाशने के कार्य में लग गई हैं।

आपको बता दे कि इस प्रोजेक्ट के तहत शहर के ३० स्थानों में स्टैंड स्थापित करने की योजना हैं। जहां इस योजना से शहर स्मार्ट सिटी बनने के अपने प्रयास में एक कदम और आगे बढेगा वहीं इस योजना से साइकिल के उपयोग को भी बढ़ावा मिलेगा।

Published By: Patrika (e-Newspaper)