News Detail

USCL फ़रवरी 27, 2018

वही अमला, वही व्यवस्था, बस कुछ बदला है तो वह हैं स्वच्छता की आदत

स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 के निरिक्षण के लिए केंद्रीय दल उज्जैन शहर में है। इसी प्रक्रिया में रविवार को भी  टीम ने लोगों के फीडबैक लिये। इस बिच जब लोगो से स्वच्छता को लेकर सवाल किये गए तो उन्होंने कहा-15 दिन में कुछ बदला है तो वह है आदत। सब कुछ वही हैं, वही अमला, वही व्यवस्था।

लेकिन अगर कुछ बदला है तो वो हैं लोगो की आदत, अब सफाई के लिए किसी से कहना नहीं पड़ता। केंद्र की टीम जो भी नंबर दे लेकिन लोग खुश हैं कि सुबह, शाम, दोपहर में साफ़-सफाई हो रही है। इसी का नतीजा है कि गली-मोहल्ले, मुख्य मार्ग, कोने सब कुछ साफ हैं।

Readmore