News Detail

USCL फ़रवरी 4, 2018

विवि की परीक्षा फ़ीस १७४० रुपए से अब १५६६ रुपए

उज्जैन. विक्रम विश्वविद्यालय प्रशासन ने वार्षिक पद्धति के आधार पर होने वाली परीक्षा की नई फीस का निर्धारण कर दिया है। विवि की स्नातक स्तर पाठ्यक्रम की परीक्षा फीस अब १५६६ रुपए होगी। पूर्व में यह फीस १७४० रुपए थी। विद्यार्थियों के लगातार विरोध के बाद फीस को घटा दिया गया, लेकिन ज्यादा फीस कम होने की उम्मीद लगाकर बैठे विद्यार्थियों को निराशा ही हाथ लगी है। हालांकि एनएसयूआई लगातार विद्यार्थियों के लिए फीस कम करने की मांग कर रही है, लेकिन किसी भी कॉलेज व विवि छात्रसंघ की तरफ से फीस का विरोध सामने नहीं आने के बाद अब मामला शांत हो गया। नवीन फीस के अनुरूप ५ फरवरी से परीक्षा फॉर्म जमा होना शुरू हो जाएगे।

विवि में अब तक स्नातक स्तर के पाठ्यक्रमों में Vikram University

के तहत वर्ष में दो बार परीक्षा होती थी। इस परीक्षा में विद्यार्थियों प्रथम सेमेस्टर में ९०० रुपए और द्वितीय सेमेस्टर में ८४० रुपए लिए जाते थे। उच्च शिक्षा विभाग ने सेमेस्टर सिस्टम खत्म कर वार्षिक पद्धति लागू कर दी। इसके बाद अब वर्ष में एक बार परीक्षा होगी।

Published By: Patrika (e-Newspaper)